मैनपुरी, नवम्बर 26 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए मतदाता सूची का अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है। डीएम ने 108-भोगांव विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरवाकर डिजिटलाइजेशन का कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को विशेष रूप से सम्मानित किया। बूथ संख्या 81 के बीएलओ बृजेंद्र सिंह ने 402, बूथ संख्या 339 की बीएलओ शोभा कुमारी ने 513 और बूथ संख्या 203 के बीएलओ सुदीप कुमार ने 604 मतदाताओं के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रपत्र भरवाकर डिजिटलाइजेशन पूरा किया। तीनों अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व प्...