उरई, नवम्बर 25 -- उरई। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के गहन पुनरीक्षण कार्य जारी है। बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरित कर संकलित किए जा रहे हैं। शत प्रतिशत पूर्ण करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। गहन पुनरीक्षण कर कार्यवाही चार दिसंबर तक पूर्ण की जानी है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जनसामान्य के लिए उपलब्ध है एवं हेल्पडेस्क की स्थापना भी की गई है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम भी स्थापित है। टोलफ्री नम्बर 1950 एवं 05168-250288 है। उक्त अभियान में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले विधानसभा 221-उरई(अजा) के बीएलओ देवेन्द्र कुमार, शिक्षामित्र, भाग संख्या 168, वैभव कुमार शुक्ला, भाग संख्या 420, सुदामा चक, सअ, भाग संख्या 115 को नेहा व्याड्य...