फतेहपुर, अप्रैल 5 -- फतेहपुर, संवाददाता। नया शिक्षा सत्र 2025-26 शुरू होने के बाद परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नई किताबें शत प्रतिशत पहुंचानें का दावा फेल हो गया है। शिक्षक शिक्षामित्र स्वयं बीआरसी पहुंचकर किताबें ढोनें में जुटे हुए हैं। विभागीय अधिकारी भी शिक्षकों पर दबाव बनाकर ढुलाई भत्ता खर्च किए बिना विद्यालयों में किताबें पहुंचानें में जुटे हुए हैं। जिले में नगर क्षेत्र सहित 13 ब्लाको में 2123 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। विभाग की माने तो सभी विद्यालयों में नए शिक्षा सत्र से पहले ही शत प्रतिशत किताबें पहुंचा दी गई हैं। लेकिन सभी ब्लॉक संसाधनों में शिक्षक किताबें ढ़ोते नजर आ रहे हैं। ब्लॉक संसाधन केंद्रों में डंप किताबों की स्थिति को देखते हुए पचास फीसद से अधिक विद्यालयों में अभी तक किताबें नहीं पहुंच सकी हैं। जह...