आजमगढ़, नवम्बर 30 -- आजमगढ़। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने पर मार्टीनगंज और गोपालपुर के एसडीएम/ईआरओ ने शनिवार को अपने क्षेत्र के 11 बीएलओ को सम्मानित किया। विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किये जाने पर गोपालपुर विधान सभा अर्न्तगत बूथ संख्या 26 कम्पोजिट विद्यालय नौबरार तुर्कचारा की बीएलओ कमलावती विश्वकर्मा आंगनवाड़ी, बूथ संख्या 129 श्रीनेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरही दुलार खरगपुर कक्ष सं0-2 की बीएलओ रेखा देवी आंगनवाड़ी, बूथ सं. 140 कम्पोजिट वि. इटौरा दयाल कक्ष सं. 1 की बीएलओ कुसुम देवी आंगनवाड़ी, बूथ सं. 200 प्रा.वि. मंदुरी कक्ष सं. 2 की बीएलओ उर्मिला शर्मा आंगनवाड़ी, बूथ सं. 226 प्रा. वि. खैरूद्दीनपुर कक्ष सं. 1 की बीएलओ रीना या...