मैनपुरी, नवम्बर 25 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत तहसील क्षेत्र के तीन बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किए जाने पर उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। अभियान के तहत नवंबर माह में बीएलओ गुलशेर बहादुर (वोट संख्या 122, कूलीपुर), मीरा देवी (वोट संख्या 178) व सुधीर कुमार (वोट संख्या 203) को ड्यूटी सौंपी गई थी। तीनों बीएलओ ने समयबद्ध तरीके से मतदाता सूची के पूर्ण डिजिटलाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम संध्या शर्मा ने तीनों बीएलओ को माल्यार्पण कर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा 2100-2100 रुपये की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना हम सभी का दायित्व है। इस कार्य में किसी भी प...