बलिया, नवम्बर 29 -- बलिया। एसआईआर के तहत शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने पर बेल्थरारोड तहसील सभागार में सीआरओ त्रिभुवन ने 17 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम के साथ ही सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के प्रयासों को सराहा। अपील की कि आसपास के बीएलओ को मार्गदर्शन करें और पूरी विधानसभा में शत-शतकर कार्य करने में अपना सहयोग दें। सीआरओ ने एसडीएम को निर्देशित किया गया कि अच्छे बीएलओ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और उन्हें भी, जो बूथ लेवल ऑफिसर खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी सूची भेजते रहें। ताकि वह अपना योगदान दे सकें। इस दौरान बीएलओ रूमी सिंह बूथ संख्या 72, हरीश कुमार शुक्ल बूथ संख्या 374, दिनेश कुमार बूथ संख्या 229, मनीष सिंह बूथ संख्या 185, संतोष यादव बूथ संख्या 292, राम प्रेम बूथ संख्या 154, अजीत कुमार ...