बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता जिला निर्वाचन अधिकारी जे. रीभा ने बताया कि मतदाताओं के उत्साह, बीएलए, बीएलओ के सहयोग से पांच मतदेय स्थलों पर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजीटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित किया। एसाईआर के दौरान 233-बबेरू एवं 234-नरैनी (अजा) के बीएलओ ने मतदेय स्थलों पर कार्य को तेजी से करते हुए शत प्रतिशत सफलतापूर्वक ससमय कार्य पूर्ण कर लिया। 233-बबेरू विधानसभा के भाग संख्या-88 के बीएलओ सहायक अध्यापक राजेश कुमार, 234-नरैनी विधानसभा के भाग संख्या-186 के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार, पू.मा.वि.पदारथपुर कक्ष संख्या-2 के बीएलओ आदित्य रिछारिया, प्रा.वि.वंशीपुरवा अंश हरदौली के बीएलओ राजेश, उ.प्रा.वि.ऐंचवारा के कमलेश कुमार ने अपने बूथ क...