उन्नाव, दिसम्बर 6 -- उन्नाव। डीएम गौरांग राठी ने विशेष प्रागाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के दृष्टिगत सदर विधानसभा के शहरी क्षेत्र के सुपर वाइजर व बीएलओ को गणना प्रपत्रों के वितरण् और डिजिटाइजेशन के शतप्रतिशत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीएलओ भाग संख्या 201 के रमाशंकर, भाग संख्या 240 के गौरव जयसवाल, भाग संख्या 328 के गरिमा अवस्थी को सम्मान मिला। इसी तरह सुपरवाइजर दीपचंद, शैलेंद्र सोनवानी जिनके अंडर में 10-10 भाग आ रहे थे वहां पर शतप्रतिशत कार्य पूरा किया गया। डीएम ने कहा कि आप द्वारा बहुत ही परिश्रम और लगन के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया है अवश्य ही सम्मानित करने योग्य हैं। एसपी जयप्रकाश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...