सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार हर्ष के कुशल नेतृत्व में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान-2026 के अंतर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी और एसडीएम बल्दीराय प्रवीण कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सदर तहसील में सम्मानित होने वाले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ विधान सभा-188 सुलतानपुर के अन्तर्गत बूथ संख्या-101के बीएलओ अज़हर अहमद(शिक्षा मित्र),बूथ संख्या -191 की बीएलओ देवकी देवी(आशा बहू),बूथ संख्या-332 की बीएलओ प्रीति यादव(अनुदेशक),बूथ संख्या - 352 की बीएलओ गायत्री(आंगनवाड़ी कार्यकत्री),बूथ संख्या 396 के बीएलओ कन्हैया लाल(शिक्षा मित्र),बूथ ...