संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम आलोक कुमार ने मेंहदावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का निरीक्षण किया। शत-प्रतिशत एसआईआर का कार्य पूर्ण करने पर डीएम ने बीएलओ शशि प्रभा व लेखपाल आशुतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 480 व 481 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ अवकाश पर पाए गए। मौके पर उपस्थित बीडीओ ने बताया गया कि एसआईआर का कार्य 70% पूर्ण हो गया है, शेष कार्य को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण में उतरावल ग्राम पंचायत के प्रधान से जानकारी प्राप्त हुई की लगभग 400 ग्रामीणों से गणना प्रपत्र भरने के उपरांत बीएलओ द्वारा अभी वापस नहीं प्राप्त किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ख...