मेरठ, नवम्बर 26 -- एसआईआर के विशेष अभियान को लेकर मंगलवार को सरधना और खरखौदा के चार बीएलओ को शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया। डीएम डा. वीके सिंह ने खरखौदा में दो बीएलओ को सम्मानित किया। वहीं सरधना में एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने दो को सम्मानित किया। मंगलवार को बीआरसी कार्यालय खरखौदा पहुंचे। डीएम ने सुपरवाइजरों से एसआईआर कार्य की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी की। साथ ही कार्य में तेजी लाने और जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वही क्षेत्र में दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा एसआईआर का शत- प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। डीएम और किठौर विधानसभा की ईआरओ रश्मि वर्णवाल ने मंगलवार दोपहर खरखौदा बीआरसी कार्यालय पहुंचकर जहां सुपरवाइजरों को एसआईआर कार्य में हो रही देरी से नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर आंगनबाड़...