पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। जनपद की कलीनगर तहसील क्षेत्र की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पचपेड़ा ता.महराजपुर ने ऋण की शत-प्रतिशत वसूली करने पर देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। महाराष्ट्र की एक सहकारी समिति ने प्रथम स्थान पाया है। नाबार्ड की टीम जल्द ही कार्यों का सत्यापन करने के लिए आएगी। समिति के कामकाज की पीपीटी प्रधानमंत्री के सहकारिता कार्यक्रम में प्रदर्शित की जाएगी। जनपद भर में सहकारिता विभाग की 77 ग्रामीण सहकारी समितियां काम कर रही है। इन समितियों से किसानों को खाद और ऋण प्रदान किया जाता है, जिससे बेहतर ढंग से खेती-किसानी हो पा रही है। समिति स्तर से वितरित किए गए ऋण की वसूली के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर प्रयास किए जाते हैं। जनपद में 2024 में कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पचपेड़ा ता.महराजपुर में बहुउद्देशीय प्रा...