रामपुर, जुलाई 15 -- सहकारिता सम्मेलन में शत प्रतिशत ऋण वसूली करने वाले सहकारी समिति के सचिव और जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता, वीर विक्रम सिंह की उपस्थिति में इफ्को के नवीनतम एवं उत्कृष्ट उत्पादन की जानकारी के लिए जिला सहकारी बैंक सभागार में सहकारिता सम्मेलन आयोजन किया गया। बी-पैक्स के सचिवों एवं शाखा प्रबंधकों द्वारा की गई वसूली की समीक्षा की वसूली में तहसील बिलासपुर 92.89 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर, स्वार 92.59 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर एवं टांडा 89.05 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। तहसीलों में स्थित 12 शाखायें पनवड़िया, ज्वालानगर, बिलासपुर, केमरी, निपनियां कपनेरी, मिलक, स्वार, रूस्तमनगर, दढ़ियाल, मिलकखानम, पटवाई...