सहारनपुर, सितम्बर 8 -- अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही, उन्हें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक ने स्टेशनरी किट, कॉपी, कलर व बॉल जैसी शैक्षिक सामग्री देकर सम्मानित किया। अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव और नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करना रहा। सम्मानित होने वाले विद्यालयों में प्रा.वि. एवं उ.प्रा.वि. पुल खुमरान हकीकत नगर, रामगढ़, नाजिरपुरा मेहंदी, सराय, पुलिस लाइन, शारदा नगर, चौधरीयान, हबीबगढ़, बेरी बाग, नुमाईश कैंप और मंडी शिवपुरी सहित कई विद्यालय शामिल रहे। कार्यक्रम से बच्चों के चेहरे खिल उठे और शिक्षा के महत्व को लेकर...