रांची, सितम्बर 12 -- रांची। टीवीएस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को हुआ। डीईओ विनय कुमार ने शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में भी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रधानाध्यापिका सुषमा किंडो ने शत प्रतिशत उपस्थिति एवं लर्निंग गैप को कम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका डा सरिता सिन्हा ने किया। शिक्षिका डॉ ज्योति मंडल कल्पना वर्मा एवं गीतांजलि राज ने घर में शैक्षणिक वातावरण बनाने के टिप्स दिए। नाजिया नाज ने पुस्तकालय के उपयोग एवं महत्व पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...