गढ़वा, मई 10 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय भवनाथपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पांडेय सूर्यकांत शर्मा की ओर से विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो उसके लिए एक अनूठी पहल की गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने शुक्रवार को विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पानी पूरी खिलाया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों से कहा कि यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा। अगली बार कोल्ड ड्रिंक की पार्टी दी जाएगी। कहा कि विद्यालय में इस तरह के पहल से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...