गिरडीह, मई 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह शत चंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार को बनियाडीह में ध्वजारोहण किया गया। बुधवार को पंडितों ने विधि-विधान के साथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व शत चंडी महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण कराया। इस दौरान दिनभर मंत्रोच्चार से बनियाडीह का इलाका गूंजता रहा। ध्वजारोहण के साथ ही बनियाडीह व आसपास का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। बता दें कि बनियाडीह में 15 मई से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह शत चंडी महायज्ञ शुरु हो गया। यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा। 23 मई को महायज्ञ का समापन होगा। महायज्ञ के मुख्य आचार्य वाराणसी उत्तर प्रदेश के अशोक पांडेय है। ध्वजारोहण के साथ ही यज्ञ की तैयारी तेज कर दी गई है। शत चंडी महायज्ञ समिति बनियाडीह के लोग तैयारी में जुट गए है। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए...