बेगुसराय, नवम्बर 15 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। प्रखंड के नैपुर मानशाही गांव में शत चंडी महायज्ञ के अंतिम दिन श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। काशी के सुप्रसिद्ध कथावाचक पुण्डरीक शास्त्री जी महाराज का प्रवचन सुन शुक्रवार की देर शाम तक श्रोता झूमते रहे। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का नाम लेने से ही जीवन से सारे दुख और कष्ट मिट जाते हैं और व्यक्ति को शांति तथा परम आनंद की प्राप्ति होती है। हिंदू दर्शनशास्त्र के अनुसार प्रत्येक देवी-देवता के साथ कुछ विशेष गुण जुड़े होते हैं। जब भी हम भगवान शिव के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में ध्यान में बैठे हुए भगवान शिव का शांत, सौम्य चेहरा, जिनके माथे पर अर्द्धचन्द्राकार शशि सुशोभित है, उसकी छवि ही दिखाई देती हैं। कहा कि जब हम भगवान राम के विषय में सोचते हैं तो उनके विशेष गुण, विनम्रता, कर्त्तव्यपरायणता तथा न...