जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील पीजीटीआइ क्वालिफाइंग स्कूली गोल्फ प्रतियोगिता के दूसरे प्री-क्वालिफाइंग दौर में दिल्ली के किशोर एमेच्योर गोल्फर शत मिश्रा ने शानदार खेल की बदौलत पहले राउंड में बढ़त हासिल कर ली है। उसने पांच अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाई है। 19 वर्षीय शत ने तीन पार-5 होल्स पर बर्डी लगाई। उन्होंने 17वें और सातवें, दोनों पार-3 होल्स पर, गेंद को पांच फीट के दायरे में पहुंचाकर बर्डी हासिल कीं। प्रतियोगिता गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित हो रही है। डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब, गुरुग्राम से जुड़े शत मिश्रा, पूर्व जूनियर इंडिया नंबर वन रह चुके हैं। बांग्लादेश के मोहम्मद मुआज चार अंडर 67 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...