मुजफ्फर नगर, फरवरी 17 -- पाकस्तिान के पूर्व प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के परिवार की मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक मस्जिद और चार दुकानों की जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया है। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संजय अरोड़ा ने इसकी शिकायत की थी। इस मामले में सोमवार को गृह मंत्रालय में सुनवाई नहीं हो सकी। रेलवे स्टेशन के सामने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के परिवार से जुड़े लोगों के नाम वाली भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया था। शत्रु संपत्ति विभाग की तरफ से जिला प्रशासन को पत्र भेजकर डीएम को निर्देश दिया है कि उक्त संपत्ति का नियंत्रण और प्रबंधन अपने हाथ में ले लें। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी। उक्त भूमि पर मस्जिद के साथ ही कई दुकानें और ह...