सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- पाकिस्तान में शिफ्ट हो गए एक परिवार की भारत में मौजूद संपत्ति पर अवैध कब्जे के मामले में कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य सैयद अंजर हुसैन सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं कूटरचित दस्तावेज बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला किला निवासी सैयद आरिफ हुसैन का अपने ही परिवार के सय्यद अंजर हुसैन के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उन्होंने एसएसपी सहारनपुर को दिए पत्र बताया था कि परिवार की एक महिला सालेह खातून वर्ष 1989 में पाकिस्तान चली गई थी। जिसके बाद वह कभी भारत नहीं लौटी। जिनकी संपत्ति मोहल्ला किला पर स्थित है। आरोप है कि दारुल उलूम की मजलिस-ए-शुरा के सदस्य सैयद अंजर हुसैन, उनके पुत्र सैयद मोहम्मद तैयब और सलमान खान ने फर्जी दस्तावेजों से न्...