कन्नौज, जून 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। देश बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए लोगों की लावारिस पड़ी जमीनों को चिन्हित कर उन्हें शत्रु संपत्ति घोषित कराने का स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए छिबरामऊ तहसील के 20 गांवों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। अभी तक पांच गांवों की शत्रु संपत्ति को राज्य सरकार में दर्ज कराया जा चुका है। पाकिस्तान चली गई नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी हलीमा बीबी से जुड़ी संपत्तियों का मामला उजागर होने के बाद अब स्थानीय प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनसे जुड़ी संपत्तियों की खोजबीन में जुट गई है, जो लोग भारत-पाक युद्ध के बाद हुए बटवारे में भारत छोडक़र पाकिस्तान चले गए थे। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीबी हलीमा से जुड़ी तमाम संपत्तियों का मामला संज्ञान में आने...