गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह। गिरिडीह में 6 एवं 7 अक्टूबर दो दिनों तक गांधी आगमन शताब्दी समारोह की धूम रही। मंगलवार रात 9 बजे तक चले समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 300 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पैदल यात्रा में शामिल होनेवाले लगभग 200 पदयात्रियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गांधी विचार और दर्शन को प्रोत्साहन के लिए 5 अक्टूबर 2025 को सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेन्स गिरिडीह में विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें भाषण, लेख, चित्रकला, कोलाज, कविता पाठ और रंगोली आदि प्रतियोगिताएं सीनियर तथा जूनियर संवर्ग में आयोजित की गई थी। जिसमें 25 से ज्यादा विद्यालयों से 300 से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही। जिसमें प्रतिभागियों ने गांधी के जीवन और दर्शन से संबंधित विभिन्न पक्षों से ...