मुरादाबाद, मई 21 -- अग्रवाल सभा का शताब्दी समारोह मंगलवार को एमआईटी सभागार में धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में आयोजित रामायण चौपाई प्रतियोगिता जूनियर में रियांश और गायन में आशीष ने अपनी प्रतिभा के बूते पर प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही समाज के छह सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रिया अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं ने सभी को आनंदित किया। रामायण चौपाई जूनियर वर्ग में रियांश प्रथम, अमायरा द्वितीय, अतिशय तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राधा बंसल प्रथम, मानसी द्वितीय और विवेक गोयल तृतीय रहे। गायन प्रतियोगिता में आशीष प्रथम, अभय द्वितीय और आरती जैन तृतीय रहीं। संगीत वादन में आरुष प्रथम और विवान द्वितीय रहे। समूह नृत्य ग्रुप ए में अनिका ...