आगरा, दिसम्बर 18 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 19 दिसंबर को शताब्दी समारोह को समर्पित संगोष्ठी का आयोजन पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। संगोष्ठी का विषय पार्टी का स्वर्णिम काल और उसके महान नेताओं का साहसिक संघर्ष एवं प्रतिबद्धता है। जिला सचिव पूरन सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य वक्ता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्या सागर गिरि एवं राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...