गिरडीह, अगस्त 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह की ओर से स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में गुरुवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह के मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने की। यह विचार गोष्ठी वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रचलित अखंड दीप शताब्दी समारोह, माता भगवती शर्मा की जन्म शताब्दी समारोह एवं पंडित राम शर्मा आचार्य के साधना के शताब्दी समारोह के निमित्त आयोजित की गई। मौके पर शांतिकुंज से पधारे त्रिलोचन साहू ने कहा कि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का जीवन साधनामय रहा। उन्होंने गायत्री महामंत्र की कठोर साधना कर जन-जन को गायत्री महामंत्र की उपासना से जोड़कर भारत सहित विश्व के लोगों को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि पंडित श्रीरा...