देवघर, सितम्बर 16 -- मारगोमुंडा। मधुपुर में 2 से 8 अक्टूबर तक चलने वाले शताब्दी समारोह को लेकर प्रखंड के मारगोमुंडा, पिपरा आदि इलाकों के चौक-चौराहों पर होर्डिंग लगाई गई है। इस दौरान जनसभाओं के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। जनसभाओं में वक्ताओं ने 8 अक्टूबर 1925 को गांधी जी के मधुपुर आगमन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को याद किया और कहा कि यह कार्यक्रम केवल स्मरण नहीं, बल्कि गांधीजी के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प है। आयोजकों ने बताया कि समारोह का मुख्य आकर्षण गांधीजी के प्रपौत्र तुषार गांधी का आगमन रहेगा। वह 7-8 अक्टूबर को मधुपुर स्थित रेलवे बैडमिंटन हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्वतंत्रता संग्राम पर प्रदर्...