बिजनौर, दिसम्बर 21 -- गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित गायत्री यज्ञ में अगले वर्ष शांति कुंज हरिद्वार में प्रस्तावित शताब्दी समारोह की सफलता को आहुतियां प्रदान कीं गई। बिजेन्द्र राठी और हुकुम सिंह शास्त्री ने यज्ञ कराया। बिजेन्द्र राठी ने बताया कि अगले वर्ष पहली तिमाही में शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हरिद्वार के बैरागी द्वीप समेत एक बड़े भूभाग पर शताब्दी समारोह का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग दो माह से बैरागी द्वीप और आसपास के भूभाग की सफाई और समतलीकरण के लिए शांति कुंज हरिद्वार तथा देश के विभिन्न भागों से आए परिजन इस महान कार्य में लगे हुए हैं। इस समारोह के लिए प्रशासन से विधि पूर्वक अनुमति ले ली गई है। हरिद्वार प्रशासन और हरिद्वार नगर निगम भी इस पावन कार्य में पूरा सहयोग कर रहा है। हुकुम सिंह शास्त्री ने बताया क...