लखीसराय, अगस्त 19 -- बड़हिया। श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर सोमवार की दोपहर बाद नगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, बड़हिया के छात्र-छात्राओं तथा स्वर साधना गुरुकुल के संयुक्त नेतृत्व में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां बाला त्रिपुर सुंदरी को समर्पित भगवती गीत से हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर प्रस्तुत सोहर, कजरी और मिथिला के सुप्रसिद्ध लोकगीतों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लोकगीतों की प्रस्तुतियों में पम्मी, निधि, सृष्टि भारती, मुस्कान और मधु कुमारी ने योगदान दिया, तो वहीं लोकनृत्य में आफसा प्रवीण, शिक्षा भारती, निशु, गरिमा और वैभवी कुमारी ने मनम...