बोकारो, दिसम्बर 7 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नावाडीह अंचल परिषद की बैठक हरलाडीह स्थित कैलाश स्मारक उच्च विद्यालय नारायणपुर में मुकेश कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई। बोकारो जिला सचिव गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि 25-26 दिसंबर को पार्टी का शताब्दी वर्ष समारोह का समापन पुरे देश में किया जायेगा, जो रांची में मनाया जायेगा। यूं तो हर जिले में, जिले स्तर में भी कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं प्रत्येक पार्टी सदस्य अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाएंगे। 20 दिसंबर को कैलाश महतो का शहादत दिवस हरलाडीह के नारायणपुर में मनाया जायेगा जिसमें पार्टी के वरीय नेता सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता एवं झारखण्ड प्रदेश के सचिव महेंद्र पाठक सहित जिले के अन्य नेता शामिल रहेंगे। उस दिन देश-प्रदेश की राजनीतिक व सांगठनिक परिस्थित...