दरभंगा, फरवरी 22 -- दरभंगा। दो दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज सज-धजकर तैयार हो गया है। पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रशासनिक भवन परिसर के अलावा कॉलेज के छात्रावास शाम होते ही रंग-बिरंगी रोशनी से नहा गए। समारोह में शिरकत करने के लिए डेलीगेट्स का यहां पहुंचना शुरू हो गया है। दो दिवसीय समारोह के पहले दिन 22 फरवरी को इंटरनेशनल मेडिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पीजी छास्त्रों की ओर से ओरल प्रेजेंटेशन के अलावा पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके बाद सेवानिवृत्त चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाले चिकित्सकों में डॉ. कृपानाथ मिश्रा, डॉ. रामनाथ प्रसाद, डॉ. रेणु झा, डॉ. सीमा, डॉ. महादेव चरण वर्मा, डॉ. नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मायाशंकर ठाकुर, डॉ. कुम...