नई दिल्ली, जून 27 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष समारोह के लिए देशभर में हिंदू सम्मेलनों व जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। समारोह की शुरुआत 26 अगस्त को संघ प्रमुख मोहन भागवत के व्याख्यान से की जाएगी। संघ के दिल्ली प्रांत महासचिव अनिल गुप्ता ने देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ 26 अगस्त को संघ प्रमुख मोहन भागवत के तीन दिवसीय व्याख्यान माला से किया जाएगा। ये व्याख्यान दिल्ली, मुंबई, बंगलौर व कोलकाता में किए जाएंगे। गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही देशव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साल के अंत में देशभर में 1500 से 1600 हिंदू सम्मेलनों का आयोजन करने की भी योजना है। संघ के 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे ...