मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। जन संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर इस बार दशहरे पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से शहर में दो दिन पथ संचलन निकाला जाएगा। इसी क्रम में रविवार को मुरादाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से पथ संचलन निकाला गया। काशीराम नगर, कटघर, चंद्र नगर, हनुमान नगर, नई बस्ती, रामगंगा विहार, आशियाना, पीतल बस्ती, कटघर समेत तमाम जगह पथ संचलन निकाल कर एकता का संदेश स्वयं सेवकों ने दिया। महानगर प्रचार प्रमुख संजीव चौधरी ने बताया कि राष्ट्र को एकता का संदेश देने वाले स्वयं सेवकों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पथ संचल निकाल कर संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...