हजारीबाग, अक्टूबर 5 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। बरकट्ठा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वंयसेवकों का पथ संचलन रविवार को किया गया। पथ संचलन बरवां अडवार मैदान में पूर्ण गणवेश में शाखा लगाकर संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख सुबोध पांडेय ने बौद्धिक दिया। इसमें संघ की स्थापना से लेकर उद्देश्यों पर चर्चा की गई। स्वयंसेवक जयप्रकाश मोदी ने संघ की स्थापना पर अपना वृत्त प्रस्तुत किया। इसके बाद भगवा ध्वज के साथ पथ संचलन का शुभारंभ किया गया। संघ की समरसता और समता का अद्भुत प्रकटीकरण की भावना के साथ रविवार को पथ संचलन की शुरुआत बरवां से लेकर बरकट्ठा एनएच से होते हुए डाकडीह तक पुनः बरकट्ठा बाजारटांड़ होते हुए बरवां मैदान में संचलन संपन्न हुआ। पथ संचलन में विधायक अमित कुमार यादव भी शामिल हुए। मौके पर विधायक अमित यादव ने भी स्वयं...