मेरठ, अक्टूबर 6 -- हस्तिनापुर। शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर में पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष बालमुकुंद बत्रा, वक्ता सुरेश तथा खंड संघ चालक सत्यवीर ने किया। मुख्य वक्ता सुरेश ने संघ की स्थापना के कारण, संघ के इतिहास और अब तक की संघ की कार्ययात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि संघ का उद्देश्य व्यक्ति निर्माण करना है जिससे वह व्यक्ति स्वयं राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करें। पथ संचलन एसडी पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यासागर, डॉ. वैभव,, मुकेश, अनुज,, सुनील,, रवींद्र, मोहन, सौरभ आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...