देहरादून, अक्टूबर 4 -- श्रीनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शताब्दी वर्ष पर शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर में छात्र एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने प्रातःकालीन शाखा के अवसर पर स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित किया। डॉ. शैलेंद्र ने संघ की सौ वर्षीय यात्रा को शानदार करार देते हुए कहा कि शून्य से शतक तक की यह यात्रा त्याग, सेवा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण रही है। आज संघ का स्वयंसेवक समाज के हर क्षेत्र, स्थान में विद्यमान है। समाज में संघ की स्वीकार्यता अपने सेवा भावों से लगातार बढ़ी है। लाल किले से प्रधानमंत्री ने भी संघ के कार्यों को रेखांकित किया है, जिसमें कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी को शामिल किया है। प्रांत प्रचारक ने स्वयंसेवकों से आह्वान करत...