संतकबीरनगर, जून 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा में बघौली खण्ड के आरएसएस कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई। खण्ड की बैठक में शताब्दी वर्ष पर पूरे वर्ष चलने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में गहनता से विस्तृत चर्चा हुई। ‎ देर शाम को हुई इस बैठक में खण्ड बघौली के कार्यकर्ताओं ने आपस में चर्चा किया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने पूरे देश में शताब्दी वर्ष मनाया जाना है। इस आयोजन में शताब्दी वर्ष पर पूरे वर्ष चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा व लोगों को इन कार्यक्रमो के साथ जोड़कर उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित करने पर गहन चर्चा की गई। वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमो में विजयादशमी उत्सव, वृहद गृह सम्पर्क, हिन्दू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव, प्रबुद्धजन गोष्ठी, युवाओं का कार्यक्रम व शाखा लगाने जैसे कार्यक्रम पर चर्...