सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- डुमरियागंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को डुमरियागंज कस्बे में व्यापक घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य संघ के 100 वर्षों की उपलब्धियों, पंच-परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी व स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाना रहा है। स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर पत्रक और पुस्तिकाएं वितरित कीं, जिनमें संघ के इतिहास, कार्यों और राष्ट्र निर्माण के संकल्पों का उल्लेख किया गया। जिला प्रचारक अवनीश के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने लोगों से संवाद कर समाज में एकता, सद्भाव, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। इस अवसर पर अंबुज पाण्डेय, अमरनाथ सिंह, अजय पांडेय, राम अशीष पाठक, सच्चिदानंद पांडेय, जय प्रकाश आदि मौज...