सहरसा, दिसम्बर 18 -- सहरसा,नगर संवाददाता ।जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर गृह संपर्क महाअभियान की शुरुआत की गई है ।आओ बनाएं समर्थ भारत के नारे के तहत संघ के स्वयंसेवक जिले में गांव-गांव, घर-घर जाकर संगठन की स्थापना, उद्देश्यों, कार्यक्रमों और सेवा गतिविधियों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक संघ के कार्यो और राष्ट्रनिर्माण में संघ की भूमिका के सबंध में विस्तृत परिचय देना है। पर्चियों और व्यक्तिगत संवाद के जरिए स्वयंसेवक लोगों को संघ के इतिहास, उसके विस्तार और समाज सेवा से जुड़े प्रकल्पों की जानकारी दे रहे हैं।वर्ष 1925 की विजयादशमी के दिन डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी।संघ के स्वयंसेवक बताते हैं कि सौ संघ का लक्ष्य एक ...