मधुबनी, अक्टूबर 4 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड-खजौली के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर मंगलवार को भव्य पथ संचलन सह शस्त्र पूजन का आयोजन कार्यवाह कुंदन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वयंसेवकों का तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रास्ते भर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ देशभक्ति गीत गुंजते रहे और वातावरण राष्ट्रभक्ति में सराबोर हो उठा। संघ का विशाल पथ संचलन ब्रह्मदेव चंद्रकला कॉलेज से शुरू होकर हटिया चौक, थाना चौक, स्टेशन चौक और हॉस्पिटल चौक होते हुए राम-जानकी मंदिर, दतुआर परिसर पहुंचा। वहां शस्त्र पूजन और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। बौद्धिककर्ता रंजीत चौधरी ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्रीय एकता स्थापित करना है। उन्होंने बताया...