गंगापार, अक्टूबर 5 -- रविवार को गढ़ैया कला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गढ़ैया कला स्थित गेस्टहाउस में शस्त्र पूजन से हुई, जिसमें संघ के स्वयंसेवकों ने पारंपरिक विधि से शस्त्रों की पूजा की। इसके बाद गढ़ैया कला से जारी गल्ला मंडी तक पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में शामिल हुए और देशभक्ति नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर मयंक जायसवाल जिला शारीरिक प्रशिक्षण प्रमुख यमुनापार, अजयजी बौद्धिक शिक्षण प्रमुख यमुनापार, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मयंक जायसवाल ने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्र सेवा की भावना को सशक्त बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...