मुंगेर, जनवरी 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर दक्षिण बिहार प्रांत के अंतर्गत व्यापक गृह संपर्क अभियान की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में 11 जनवरी से 31 जनवरी तक हवेली खड़गपुर खंड के 18 मंडलों में 25 टोलियों के माध्यम से 102 गांवों में घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर खंड कार्यवाह कुणाल किशोर, नगर कार्यवाह रोशन सिंह, दक्षिणी उपखंड कार्यवाह अनिल कुमार सिन्हा, उत्तरी उपखंड कार्यवाह अमित कुमार तथा खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख निरंजन कुमार ने अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं ने आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में जागरूकता बढ़ाने की अपील की। खंड कार्यवाह कुणाल किशोर ने बताया कि पंच परिवर्तन के अंतर्गत सामाजिक समरसता, पर्यावरण संर...