मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- तहसील के गांव सिहारी लद्दा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से गायत्री परिवार शाखा बिलारी द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 2026 में शांतिकुंज में 1926 से प्रज्वलित अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने तथा शांतिकुंज संस्थापिका माता भगवती देवी के शताब्दी वर्ष को भव्य और अलौकिक बनाने पर मंथन किया गया। साथ ही विश्व कल्याण, सामाजिक कुरीतियों और अशिक्षा पर भी विचार व्यक्त किए गए। रविवार को संगोष्ठी से पूर्व संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, माता भगवती देवी तथा आदि शक्ति मां गायत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वयोवृद्ध राम सिंह यादव ने शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि युग परिवर्तन का सपना अब साकार होता दिख रहा है। दहेज प्रथा, मृत्यु भोज और अशिक्षा जैसी कु...