रांची, सितम्बर 28 -- रातू, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर रातू में पथ संचलन कार्यक्रम किया गया। पथ संचालन रातू नगर काठीटांड़ से पिर्रा ,गोविंद नगर, ललित ग्राम, इतवार बाजार होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर काठीटांड़ तक निकाला गया। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर में बौद्धिक कार्यक्रम किया गया इसमें सुभाषित अमृत वचन गीत और राष्ट्र के प्रति बौद्धिक तथा स्वस्थ पूजन कार्यक्रम हुआ। इसके बाद शस्त्र पूजा तथा एकल गीत का आयोजन हुआ। रांची विभाग प्रचारक मुख्य वक्ता मंटू ने कहा कि राष्ट्र निर्माण का काम आरएसएस पिछले 100 वर्षों से कर रहा है। कार्यक्रम में रांची विभाग का संचालक सिद्धनाथ महतो, मृत्युजंय सिंह, राबिन महतो, अजय तिवारी, परमेश्वर गोप, हरीश, सुनील प्रसाद, प्रमोद, दीपक, सौरभ और उमंग सहित स...