महाराजगंज, सितम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर नगर पंचायत चौक नगर में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ठेकी चौराहे से गुरु गोरखनाथ मंदिर तक पथ संचलन का अभ्यास किया। साथ ही एकत्रीकरण का भी पूर्वाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के सिद्धार्थनगर विभाग सेवा प्रमुख खूबलाल ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष केवल इतिहास का स्मरण नहीं, बल्कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के भविष्य की घोषणा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संघ पंच-परिवर्तन के माध्यम से समाज को जागृत करेगा। पूर्वाभ्यास में अनुशासन और संगठनात्मक एकजुटता का विशेष प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले स्वयंसेवकों का जोश देखते ही बन रहा था। सभी ने निर्धारित वेशभूषा में पथ संचलन में हिस्सा लिया...