मैनपुरी, सितम्बर 21 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष उत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। उत्सव को लेकर स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। कस्बा के विभिन्न मोहल्लों में संघ कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क साध रहे हैं और लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं। नगर संघचालक अनूप जैन ने कहा कि 5 अक्टूबर शनिवार को कस्बा में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। पथ संचलन करहल रोड स्थित एसएसडी स्कूल से प्रारंभ होगा। बैठक में जिला कार्यवाह सचिंद्र सिंह, मोहन चौहान, सत्यवीर शर्मा, अभिषेक जैन, गंगाप्रसाद सिंह, सुभाष शर्मा, सिंकू शर्मा, सुशील वर्मा, शिवम गर्ग, दशरथ चौहान, अनिकेत जैन, नीरज शाक्य, सचिन सविता, शशिकांत, जतिन जैन, रामू चौहान, अक्षय जैन, अजय चौहान स्वयंसेवक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...