अयोध्या, अगस्त 19 -- अयोध्या, संवाददाता । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में संगठन की दृष्टि से अयोध्या विभाग के तीन जिलों अयोध्या महानगर, अयोध्या ग्रामीण एवं अम्बेडकर नगर के स्वयंसेवको की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल ने स्वयंसेवकों को पंच परिवर्तन का संकल्प दिलाया। इसके साथ प्रखंड से लेकर बस्ती स्तर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तय कराई। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष में हिन्दू समाज को अनुशासित व मजबूत बनाना ही संगठन का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह कोई उत्सव का समय नहीं बल्कि संकल्प की सिद्धि के लिए पूरी शक्ति से जुटने का अवसर है। उन्होंने सामाजिक समरसता के जरिए ...