लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में शताब्दी-2 में संचालित विभागों के मरीजों को अब सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकेंगी। इसके लिए शताब्दी भवन में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के दो मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे। इसमें विभाग की जरूरत के हिसाब से मरीजों को दवाएं 60 से 70 फीसदी कम कीमतों पर मुहैया कराई जाएगी। वहीं पहले से भूतल पर संचालित विभाग को बंद किया जाएगा। खाली स्थान पर चार बेड पर ट्रॉयज एरिया बनाया जाएगा। शताब्दी-2 आठ मंजिला भवन है। इसमें ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, रेडियोथेरेपी, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन, गेस्ट्रो मेडिसिन, सर्जिकल आंकोलॉजी, ट्रॉमा सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, हिमैटोलॉजी समेत दूसरे विभागों का संचालन हो रहा है। भवन को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) के मानकों पर कसा जाएगा। इसके लिए भूतल...