झांसी, जून 26 -- झांसी, संवाददाता भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बीती शाम अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। पत्थर लगने से गाड़ी के कोच नम्बर सी-4 का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पर विदिशा आरपीएफ ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस विदिशा जिले के मंडी बामौरा स्टेशन के पास बरेठ और कल्हार के बीच चल रही थी, तभी अराजकतत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। पत्थर लगने से कोच नम्बर सी-4 की खिड़की का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक कांच पर पत्थर लगने से हुई तेज आवाज से कोच में सवार यात्रियों में सनसनी फैल गई। गौरतलब है कि देश की वीवीआईपी शताब्दी एक्सप्रेस पिछले एक माह में कई बार पथराव की शिकार बन चुकी है। पथराव की सभी वारदातें मध्य प्रदेश में हुई है। इससें पूर्व ग्वालियर के रायऊ, डबरा, सोनागिर में प...