प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन पर शुक्रवार को शहीदों की याद ताजा करने के लिए छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। छात्र-छात्रा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए सड़क पर निकले ता समूचा शहर जयकारों से गूंज उठा। अम्बेडकर चौराहा स्थित सेंट अंथोनी इंटर कॉलेज से शुक्रवार को छात्र-छात्रा और एनसीसी कैडेट्स हाथों में तिरंगा लेकर निकले भारत मां की जय और वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए निकले। और शहर का भ्रमण करते हुए कालेज परिसर लौटे। इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन के प्रेरणा स्रोत काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों के विषय में विस्तार से जानकारी देने के लिए आयोजित सभा की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने भारत मां को नमन करते...